सतर्क रहें, पूरी तैयारी रखें, मॉक ड्रिल कराए: सरकार ने राज्यों को कोविड पर जारी किए निर्देश
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक की.
उन्होंने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रहने को कहा.
मंडाविया ने राज्यों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे का मॉक ड्रिल कराने को भी कहा हैं.
उन्होंने राज्यों से 8 और 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने को भी कहा.
गौरतलब हैं कि शुक्रवार को कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह चिंताजनक हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क