कानपुर में हाईवे पर मालवाहक वाहन आपस में टकराए, लगी भीषण आग
कानपुर | उत्तर प्रदेश में रविवार तड़के एक अप्रिय घटना घट गई. यहां एक डंपर ट्रक और एक ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई. दोनों वाहनों के टकराने के बाद उनमें आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कानपुर-बर्रा बाईपास NH2 हाईवे फ्लाईओवर पर हुई.
दोनों वाहनों के चालक और क्लीनर समय रहते अपने-अपने वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे और सुरक्षित बच गए.
कानपुर–बर्रा बाईपास एनएच2 हाईवे फ्लाईओवर में डंपर और ट्रेलर में हुई जोरदार भिड़ंत , डंपर और ट्रेलर की आमने सामने हुई भिड़ंत बाद दोनो गाड़ियों में लगी भीषण आग pic.twitter.com/LUKhw6qnRR
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) April 2, 2023
डम्पर ट्रक पर गिट्टी लदी हुई थी. यह ट्रक झांसी से आ रहा था. इसी दौरान दोनों ट्रक टकरा गए और उनमें आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.
इस बीच आग की घटना से हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को खुलवाया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क