दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, सात महीनों बाद दर्ज हुए सबसे अधिक मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 416 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. यह आकड़ा पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को विश्वास दिलाया हैं कि सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही हैं और घबराने की जरुरत नहीं हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 2,994 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय ने यह भी बताया कि सक्रिय मामलों (एक्टिव केसेस) की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क