भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन, फैंस की मांग पर मारते थे छक्का

0
428
सलीम दुरानी (फोटो क्रेडिट: Twitter/ICC)
The Hindi Post

जामनगर (गुजरात) | बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक – सलीम दुर्रानी का रविवार को निधन हो गया. वह कैंसर से जंग हार गए. दुर्रानी 88 वर्ष के थे.

सलीम ने गुजरात के जामनगर में अंतिम सांस ली.

अफगानिस्तान (काबुल) में पैदा हुए, दुर्रानी पश्तून मूल के थे और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते थे. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय उनका परिवार भारत आ गया था.

मुंबई में उनके एक पारिवारिक मित्र ने उनको याद करते हुए कहा उन्हें दर्शकों की मांग पर छक्के मारने के लिए याद किया जाएगा. उस दौर में छक्के मारना दुर्लभ था.

उनको अर्जुन अवार्ड भी मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको 1960 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था.

सलीम ने भारत के लिए 29 टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने 75 विकेट भी लिए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post