राहुल गांधी की सदस्यता जाने का मामला : PM का पुतला फूंका, वायनाड में दूसरे दिन भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन
तिरुवनंतपुरम | कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा.
केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के कलपट्टा में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
कलपट्टा (वायनाड) से पार्टी विधायक टी. सिद्दीकी के नेतृत्व में बीएसएनएल कार्यालय में घुसने की कोशिश करने वाले प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Voters protest in Wayanad in support of their leader @RahulGandhi
The speaker who belongs to a party of criminals has disrespected the popular mandate of these people. They will rise against the stifling of democracy. pic.twitter.com/jAveB9IyrO
— Congress Kerala (@INCKerala) March 25, 2023
कलपट्टा में विरोध तब हिंसक हो गया जब गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए और जब उन्हें ले जाया जा रहा था तो सिद्दीकी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
#Kerala Youth Congress Workers protest outside Rajbhavan on disqualification of #Wayanad MP Mr @RahulGandhi from Lok Sabha pic.twitter.com/AhG9LPZy34
— Nasreen Ebrahim (@EbrahimNasreen) March 25, 2023
बाद में सिद्दीकी और अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई. प्रदर्शनकारियों ने मोदी विरोधी नारे लगाए और इसी तरह का विरोध पूरे लोकसभा क्षेत्र में सुल्तान बाथेरी, मनंथवाडी और छोटे शहरों में देखने को मिला. कई महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया.
इसी तरह के विरोध कई अन्य जिलों में भी किया गया. तिरुवनंतपुरम निगम परिषद की बैठक में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया. इसके जवाब में भाजपा सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया.
आईएएनएस