धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के भाई के खिलाफ FIR दर्ज
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ छत्तरपुर (मध्य प्रदेश) के शादी समारोह में दलित परिवार पर तमंचा तानने, उनको धमकाने, मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने को लेकर केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई छत्तरपुर पुलिस ने की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिग्राम गर्ग पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह घटना 11 फरवरी को हुई थी.
Bageshwar Dham: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो वायरल, कट्टा लेकर शादी में गाली-गलौज और मारपीट#mpnews #BageshwarDham #BageshwarDhamSarkar #DhirendraKrishnaShastri #chhatarpur #Naidunia https://t.co/j9eMoP7szO pic.twitter.com/Cq8W7KFv6v
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 19, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क