मिर्जापुर के एक्टर शाहनवाज प्रधान का पुरस्कार समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन
मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार (17 फरवरी) को अचानक निधन हो गया. वो 56 वर्ष के थे.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई.
उन्होंने पुरस्कार समारोह के बीच में ही सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद वह बेहोश हो गए थे. शाहनवाज को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.
शाहनवाज को फैंटम, रईस, मिर्जापुर, तोता वेड्स मैना और कई अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.
अभिनेता को अस्पताल लाने वाले लोगों ने डॉक्टरों को बताया कि वे एक अवार्ड फंक्शन में थे जहां शाहनवाज को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए.
मिर्जापुर में शाहनवाज के साथ काम कर चुके राजेश तैलंग ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट लिख कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के ज़हीन इंसान और कितने बेहतर अदाकर थे आप. मिर्जापुर के दौरन कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क