चुनाव आयोग ने ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी चिन्ह ‘तीर-कमान’ शिंदे गुट को आवंटित किया
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि पार्टी का नाम ‘शिवसेना’ और पार्टी का प्रतीक ‘धनुष और तीर’ या ‘तीर-कमान’ एकनाथ शिंदे गुट द्वारा रखा जाएगा.
चुनाव आयोग के इस फैसले से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निश्चित ही झटका लगेगा. बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना विवाद पर अपना फैसला सुनाया है. इस फैसले से मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत मिली है.
बता दे, शिवसेना के दोनों गुट (एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे) पिछले साल ठाकरे के खिलाफ शिंदे (वर्तमान महाराष्ट्र सीएम) की बगावत के बाद से ही पार्टी के ‘तीर-कमान’ प्रतीक के लिए लड़ रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने अपना फैसला दे दिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क