ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई थी ब्रेड, पैकेट में निकला जिंदा चूहा, तस्वीर हुई वायरल

(Image : Twitter/NitinA14261863 )

The Hindi Post

एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, हुआ यह है कि एक शख्स ने ब्लिंकिट एप से ब्रेड का पैकेट आर्डर किया था. उनके पास जब पैकेट डिलीवर हुआ तो वह देख कर हैरान रह गए कि उसके अंदर एक चूहा था.

जिस शख्स के साथ यह घटित हुआ है उनका नाम नितिन अरोड़ा है. नितिन ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा की है. उन्होंने ब्लिंकिट एप से ब्रेड का पैकेट ऑनलाइन आर्डर किया था. नितिन ने बताया कि चूहा जिंदा था. यह इस घटना का सबसे हैरान करने वाला पहलू है.

नितिन ने ट्विटर पर लिखा, “@letsblinkit के साथ सबसे बुरा अनुभव. 1 फरवरी 2023 को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था जिसके अंदर एक जिंदा चूहा डिलीवर कर दिया गया था. यह हम सभी के लिए चेतावनी है.” @blinkitcares को टैग करते हुए नितिन ने आगे लिखा “अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है, तो मैं ऐसे सामान को लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा.” इसके साथ ही नितिन ने पैकेट में चूहे की तस्वीर भी पोस्ट की है.

नितिन ने ट्विटर पर यह पोस्ट 3 फरवरी को शेयर किया था. इसके बाद से यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

इस मामले में कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी है और खेद जताया है.


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!