इंदौर में फिल्म ‘पठान’ का जम कर विरोध, मल्टीप्लेक्स के बाहर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

Photo: Twitter/Sujeet Swami

The Hindi Post

अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज के पहले ही दिन विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म बुधवार को लगी लेकिन दिन का पहला शो शुरू होने से पहले ही बजरंग दल कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. उन्होंने जम कर हंगामा किया और नारे लगाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो फिल्म पठान को चलने नहीं देंगे. उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं के हाथ में डंडे थे. एक सिनेमा हॉल के बाहर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म में भगवा रंग को गलत तरीके से दिखाया गया है. इससे हिन्दू समाज की भावना आहत हुई हैं. उन्होंने लोगों से भी फिल्म ‘पठान’ का बहिष्कार करने को कहा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!