इंदौर में फिल्म ‘पठान’ का जम कर विरोध, मल्टीप्लेक्स के बाहर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज के पहले ही दिन विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म बुधवार को लगी लेकिन दिन का पहला शो शुरू होने से पहले ही बजरंग दल कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. उन्होंने जम कर हंगामा किया और नारे लगाए.
हिंदू जागरण मंच के विरोध के बाद आईनाक्स ने पठान का शो किया रद्द !#PathanMovie pic.twitter.com/6UH76krKmv
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 25, 2023
मुख्यमंत्री करोड़ों खर्चे कर मध्य प्रदेश में Ease of Doing Business के फ़ायदे बता रहे हैं और बजरंग दल के लोग पठान के विरोध में दर्शकों को जबरदस्ती सिनेमा हाल से निकाल रहे हैं।
शो रद्द !pic.twitter.com/6NmudltVxT
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो फिल्म पठान को चलने नहीं देंगे. उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं के हाथ में डंडे थे. एक सिनेमा हॉल के बाहर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
#Indore में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर के बाहर #Pathaan मूवी के चलने पर रोक लगाने के लिए प्रर्दशन किया।#PathanMovie #pathanreview #BoycottBollywood #boycottbollywoodcompletly #ShahRukhKhan𓀠 #DeepikaPadukone pic.twitter.com/vdggiF6czL
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) January 25, 2023
कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म में भगवा रंग को गलत तरीके से दिखाया गया है. इससे हिन्दू समाज की भावना आहत हुई हैं. उन्होंने लोगों से भी फिल्म ‘पठान’ का बहिष्कार करने को कहा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क