दूसरे ODI के लिए हैमिल्टन पहुंची टीम इंडिया, जोश में दिखी टीम, बस से उतारते ही भंगड़ा करने लगे अर्शदीप, उमरान मलिक ने दिया ऑटोग्राफ

Photo: BCCI

The Hindi Post

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली है. न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था. अब टीम इंडिया दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए बेताब है. दूसरा मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को खेला जाना है जिसके लिए शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम हैमिल्टन पहुंच गई है. हैमिल्टन पहुंचते ही टीम इंडिया जोश में दिखी. बस से उतरते ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भांगड़ा करने लगे. वहीं ऋषभ पंत और उमरान मलिक सहित टीम के अन्य सदस्य अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते नजर आए है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो फ्रॉम हैमिल्टन.’

आपको बता दे, 23 साल के अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए सीरीज के पहले मुकाबले से अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. पर इस मैच में अर्शदीप कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 8.1 ओवरों में 68 रन दे दिए और एक विकेट भी नहीं ले पाए. पर उनका टी20 में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अर्शदीप अबतक भारत के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम पर 18.12 की औसत से 33 विकेट दर्ज हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन देकर चार विकट लिए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!