SBI ने ग्राहकों को इंस्टैंट लोन ऐप्स को लेकर चेताया

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्लीदेश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को इंस्टेंट लोन ऐप (तत्काल लोन देने वाले ऐप) से सर्तक रहने के लिए कहा है. साथ ही बैंक ने इस खतरे से बचाव के उपाय भी सुझाए हैं.

बैंक ने ट्वीट किया, “कृपया संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने या अपनी जानकारी किसी ऐसी कंपनी को देने से बचे को जो अपने को बैंक के तौर पर प्रस्तुत कर रही हो. साइबर अपराध की रिपोर्ट करें.”

इंस्टेंट लोन ऐप, विशेष रूप से चीन से उत्पन्न होने वाले ऐसे मोबाइल ऐप सरकार के साथ-साथ भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के लिए भी एक खतरा और चुनौती हैं. इनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं.

इनके (इंस्टेंट लोन ऐप) प्रसार से साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है. साथ ही असहाय कर्जदारों से जबरन वसूली भी हुई है.

कुछ सुरक्षा युक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए एसबीआई ने सुझाव दिया कि मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच कर ले.

बहुत सारे ऐप हैं जो वैध नहीं है और जो उपयोगकर्ताओं को फंसा सकते हैं और उनके खातों से पैसे निकाल सकते हैं.

एसबीआई ने कहा कि ग्राहकों को संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए और अनधिकृत ऐप के झांसे में आने से बचना चाहिए.

बैंक ने आगे कहा, अपने डेटा को चोरी होने से बचाने के लिए ऐप अनुमति सेटिंग्स की जाँच करें और चोरी होने के केस इसकी सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!