कोर्ट ने बीजेपी सांसद आरके पटेल समेत 19 को सुनाई सजा, बसपा शासनकाल के समय का है केस

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

चित्रकूट | पुलिस कर्मियों पर पथराव और ट्रेन यातायात को बाधित करने के एक मामले में स्थानीय कोर्ट ने 20 लोगों को दोषी ठहराया है. जिन लोगों को कोर्ट ने दोषी माना है उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आरके पटेल भी शामिल है. अन्य दोषियों में पूर्व विधायक वीर सिंह का भी नाम है. आरके पटेल बांदा-चित्रकूट से बीजेपी के सांसद है.

अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि 16 दोषियों को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है. वही बाकी के तीन लोगों को एक माह जेल की सजा मिली है. यह मामला 13 साल पुराना है. कोर्ट ने सांसद आरके पटेल को एक साल जेल की सजा दी है.

उन्होंने कहा कि तीन लोगों को एक-एक माह कैद की सजा सुनाई गई है. वही, इस मामले के एक आरोपी राज बहादुर यादव का निधन हो चुका है.

अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि 16 सितंबर 2009 को सपा कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कहा कि, “एक आरोपी की मौत हो जाने के कारण, पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.”

ज्ञात हो कि उस समय भाजपा सांसद आरके पटेल और नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता समाजवादी पार्टी के सदस्य थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!