श्रद्धा हत्याकांड : नार्को टेस्ट से पहले आफताब का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

0
152
आफताब पूनावाला (फाइल फोटो | इंस्टाग्राम)
The Hindi Post

नई दिल्ली | अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो 6 मई को श्रद्धा के साथ हिमाचल प्रदेश के तोश कस्बा गया था और वहां गांजा खरीदा था. पुलिस ने इस बाबत कुछ डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए हैं.

एक सूत्र ने कहा, “वह पहले भी दोस्तों के साथ दो बार तोश गया था और गांजा खरीदा था. वह गांजे का शौकीन है.”

इस बीच पुलिस ने छतरपुर इलाके में स्थित आफताब के किराए के मकान से कुछ बिल बरामद किए हैं. इन बिलों में श्रद्धा और आफताब दोनों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं.

सूत्रों ने कहा, “एक बिल मूवर्स और पैकर्स का है और दूसरा फ्रिज खरीदने का. बिल के अनुसार, आफताब ने दिल्ली में तिलक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से फ्रिज खरीदा था.”

सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आफताब ने फ्रिज खरीदते समय उसके फोन नंबर का इस्तेमाल किया था. फ्रिज का इस्तेमाल वह कथित रूप से श्रद्धा के शव के टुकड़ो को रखने के लिए करता था. हालांकि, खून से सने कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस ने सोमवार को साकेत कोर्ट का रुख किया और आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आफताब जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहा है इसलिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना जरूरी है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, अदालत ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. लेकिन यह टेस्ट कब होगा, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

सूत्र ने यह भी कहा कि, “पुलिस टीम नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है. यह टेस्ट रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में किए जाने की संभावना है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post