सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भयानक भगदड़, 151 की मौत, 82 घायल
सियोल | दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 151 लोगों की जान चली गई है. इस भीषण घटना में 82 लोग घायल भी हुए है जिनका इलाज जारी है.
इटावन में बड़ी संख्या में युवा इक्कठा हुए थे. यह सब यहां पर आयोजित हैलोवीन पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे. मगर खुशियां गम में बदल गई जब भगदड़ मच गई. मरने वालों में अधिकतर की उम्र 17 से 25 के बीच है.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के इतिहास में यह सबसे घातक भगदड़ थी. ऐसी घटना देश ने पहले नहीं देखी थी. शनिवार की रात, नाईटलाइफ के लिए प्रसिद्ध इटावन जिले में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हजारो की भीड़ जमा थी जब यह घटना घट गई.
®️🔝®️⚡️🇰🇷South Korea: At least 149 people had died, trampled to death in Seoul South Korea. On the afternoon of the 29th, a large-scale accident occurred as a crowd gathered around Itaewon-dong, Yongsan-gu, Seoul. pic.twitter.com/BtuARCIeRF
— worldnews24ru (@worldnews24ru1) October 30, 2022
योंगसन में अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे तक, 19 विदेशियों सहित कुल 151 लोग मारे गए है और 82 अन्य घायल हो गए है.
चोई ने कहा कि मृतकों में 97 महिलाएं और 54 पुरुष है.
उन्होंने कहा कि मारे गए विदेशियों में ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के नागरिक शामिल हैं.
देश में कोविड -19 प्रतिबंध हटने के बाद तीन साल में सियोल में यह पहला हैलोवीन कार्यक्रम था. सड़कों पर ज्यादातर लोग हैलोवीन पोशाक पहने हुए थे.
वीडियो फुटेज में बचावकर्मियों और आम लोगों को सड़कों पर पीड़ितों को सीपीआर देते हुए देखा जा सकता है.
Pushing and stressing hysterically, a man tries to escape..during the celebrations at the Halloween party..in South Korea..#SouthKorea #Halloween #Seoul #Itaewon #이태원 #이태원사고 #압사사고. pic.twitter.com/qqmgvLOXVf
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) October 29, 2022
घटनास्थल पर भेजे गए बचावकर्मियों ने दर्जनों पीड़ितों को सीपीआर दिया था ताकि उनकी जान बचाई जा सके.
घटनास्थल पर अफवाह थीं कि एक सेलिब्रिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यह भी अफवाह थी कि क्लबों में ड्रग्स वाली कैंडी बांटी गई थी, लेकिन दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने राष्ट्रपति कार्यालय से राष्ट्र को लाइव संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार की “त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए थी”.
राष्ट्रपति ने इस दुखद मौके पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
भारत समेत विश्व के तमाम देशो ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)