8 लाख भारतीय कुवैत छोड़ने को हो सकते हैं मजबूर : रिपोर्ट

The Hindi Post

कुवैत | कुवैत में प्रवासी कोटा बिल के मसौदे को मंजूरी मिल गई है, इसके परिणामस्वरूप 800,000 भारतीयों को खाड़ी देश को छोड़ना पड़ सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में रविवार को कहा गया कि कुवैत की नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति द्वारा बिल के मसौदे को मंजूरी दी गई। बिल के मुताबिक, भरातीयों की संख्या कुल आबादी के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।

इसके कारण 800,000 भारतीयों को कुवैत छोड़ना पड़ सकता है, क्योंकि भारतीय समुदाय की बड़ी आबादी है, जो 14.5 लाख है।

गल्फ न्यूज के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के बाद कुवैत में विदेशियों की संख्या कम करने को लेकर सांसदों और सरकारी अधिकारियों के बीच बयानबाजी जोर पकड़ता जा रहा है।

पिछले महीने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल सबा ने प्रवासियों की संख्या 70 प्रतिशत से घटाकर आबादी का 30 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया था।

कुवैत की मौजूदा कुल आबादी 43 लाख है।

इनमें कुवैतियों की आबादी 13 लाख है, जबकि प्रवासियों की संख्या 30 लाख है।

अईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!