यूक्रेन का दावा: हमने 800 रुसी सैनिकों को मार गिराया है

0
545
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि जब से मिलिट्री ऑपरेशन की शुरुआत हुई है तब से उनकी सेना ने रूस के करीब 800 सैनिकों को मार गिराया है.

मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि उनकी सेना ने अब तक रूस के 30 टैंकों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ-साथ 7 रुसी युद्धक विमान और 6 हेलीकाप्टर को भी नष्ट कर दिया है.

वही रिपोर्ट में रूस के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में 74 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों, 11 हवाई क्षेत्रों, तीन कमांड पोस्ट और 18 रडार स्टेशनों को नष्ट कर दिया गया है.

आज सुबह, यूक्रेन की राजधानी कीव में शक्तिशाली धमाकों की आवाज सुनी गई. CNN ने रिपोर्ट किया कि यूक्रेन के डेप्युटी (उप) इंटीरियर मिनिस्टर येव्हन येनिन ने कहा कि यह आवाज यूक्रेन की एंटी-मिसाइल सिस्टम की थी जिसने आसमान में मिसाइल को मार गिराया था. हालांकि स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इससे पहले कहा था कि रूस की सेना देश की राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है. 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post