78 साल की महिला ने अपने 82 साल के पति पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया

The Hindi Post

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 78 साल की एक महिला ने अपने 82 साल के पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया। ये घटना शहर के चकेरी इलाके की है।

पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के पति गणेश नारायण शुक्ला और उनके दामाद समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दहेज प्रताड़ना के आरोपी गणेश नारायण शुक्ला बिना सहारे के चल भी नहीं सकते।

विज्ञापन
विज्ञापन

बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे रजनीश ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मां परिवार के सभी सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार करती है और उन्होंने कुछ रिश्तेदारों के दबाव में मामला दर्ज कराया है।

सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है।

उन्होंने कहा, “मेरे पिता उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उन पर दहेज के लिए मामला दर्ज किया गया है।”

इस बीच अधिवक्ता शिवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार दहेज कानून का दुरुपयोग परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को फंसाने के लिए किया गया है।

पांडेय ने आगे कहा, “शादी के इतने साल बाद दहेज प्रताड़ना के आरोप का कोई मतलब नहीं है। फिलहाल मामला मध्यस्थता केंद्र में है ताकि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से विवाद का निपटारा हो सके।”

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!