बस से यात्रियों को उतारा, ID चेक की और गोलियों से भून डाला, 23 की मौत
क्वेटा | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को सिलसिलेवार हमले हुए. इसमें सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 53 लोग मारे गए है. कई लोग घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है. इन हमलों से पाकिस्तान हिल गया है.
प्रतिबंधित संगठन – बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए ने आधी रात को हमले शुरु किए जो सुबह तक चलते रहे.
सबसे बड़े हमले में 23 यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया गया. हमलावरों ने यात्रियों को बस से उतारा, उनकी ID चेक की और उन्हें गोली मार दी. इससे हाहाकार मच गया.
पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा, “सभी 23 मृतक पंजाब के रहने वाले थे. वह काम के सिलसिले में बलूचिस्तान जा रहे थे.
हमलावरों ने करीब 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लास बेला जिले में एक अलग हमला हुआ. इसमें हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सेना के एक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार से टकरा दिया. इस घटना में पांच जवान मारे गए.
दो आत्मघाती हमलावरों ने आर्मी कैंप के अंदर अपने को उड़ा लिया. इससे एक जवान के परिवार के आठ लोग मारे गए.
पुलिस सूत्रों ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को पुष्टि की कि बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में एक टोल प्लाजा, एक अस्पताल और एक बुजुर्ग के घर पर आतंकियों द्वारा हमला किए जाने पर 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें पांच सुरक्षाकर्मी भी शामिल है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोस्त मुहम्मद बुगती ने बताया कि विद्रोहियों ने बोलन क्षेत्र में एक रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए है.
पाकिस्तान सेना की सैन्य शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हमलों को सफलतापूर्वक विफल करने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 आतंकवादियों को मार गिराया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस