विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, चार महिलाओं समेत पांच की मौत, VIDEO
नागपुर | महाराष्ट्र के वाद्धामना कस्बे में गुरुवार को विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में विस्फोट हो गया. इस घटना में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
अमरावती-नागपुर रोड पर स्थित चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोपहर करीब 12 बजे विस्फोट हुआ.
नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने मीडिया को बताया, “इस त्रासदी में चार महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”
चश्मदीदों ने बताया, “विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. विस्फोट के बाद आग लग गई और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. इससे आसपास के लोग घबरा गए. सूचना मिलने के बाद पास के हिंगना थाने की टीम और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा.”
Maharashtra: An explosion occurred at Chamunda Gunpowder Company in Dhamna, Katol taluka, Nagpur district, killing 3 people and injuring 8 others pic.twitter.com/vGe2efpj0o
— IANS (@ians_india) June 13, 2024
इस हादसे में मरने वालों की पहचान पन्नालाल बंदेवार (50), वैशाली क्षीरसागर (20), प्राची फाल्के (20), प्रांजलि मोर्डे (22) और मोनाली अलोनी (27) के रूप में हुई है.
आठ घायलों में कई महिलाएं शामिल हैं. घायलों में एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.
पिछले छह महीनों में नागपुर में यह दूसरी बड़ी त्रासदी है. दिसंबर 2023 में सोलर एक्सप्लोसिव लिमिटेड फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी.
IANS