कर्नाटक : 35 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ मारपीट, निवस्त्र किया गया, 8 के खिलाफ मामला दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (साभार: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक) | कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लोगों के समूह ने एक 35 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ मारपीट की और उसे निवस्त्र कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को दी। कर्नाटक पुलिस ने 19 अप्रैल को अलके गांव में हुई घटना के संबंध में आठ लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज की।

घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है।

शिकायत मिलने के बाद आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनकी पहचान संदीप, संतोष, गुलाबी, कुसुमा, लोकैया, अनिल, ललिता और चन्नाकेशव के रूप में हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने कहा कि पीड़िता और उसकी बड़ी बहन को कर्नाटक भूमि राजस्व अधिनियम, 1964 की धारा 94 सी के तहत सरकार द्वारा आवंटित भूमि का एक टुकड़ा मिला था। कुछ लोग, महिलाओं को जमीन देने के खिलाफ थे। इस विवाद को लेकर राजस्व अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तो लोगों ने उनका भी विरोध करना शुरू कर दिया।

अधिकारियों के जाने के बाद आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य समेत सभी लोग मूकदर्शक बने रहे।

आरोपियों ने हमले का वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने दंगा करने, चोट पहुंचाने और महिला पर बल प्रयोग का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!