‘3 इडियट्स’ के ‘दुबे जी’ अखिल मिश्रा का हुआ निधन

0
215
The Hindi Post

फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में लाइब्रेरियन की भूमिका निभा के चर्चा में आए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. वो 57 साल के थे.

बुधवार दोपहर मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में अचानक पैर फिसलने से अखिल के सिर पर गंभीर चोटें आई. आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले जाकर एडमिट करवाया गया पर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और कुछ घंटों में ही उनकी मौत हो गई.

अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट फिल्म शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद गई हुई थी.

अखिल ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. उन्होंने भंवर, उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भारत एक खोज, रजनी जैसे शोज किए थे. अखिल ने फिल्मों में भी काम किया था. वह डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, 3 इडियट्स में काम कर चुके थे.

उन्होंने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे का रोले किया था. सीरियल उतरन में उमेद सिंह बुदेला के रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.

अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. पति की मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई हैं. अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थी. 1983 में शादी के बाद दोनों का 1997 में तलाक हो गया था. मंजू से अलग होने के बाद अखिल की लाइफ में सुजैन आई. अखिल ने सुजैन बर्नेट से 2009 में शादी की. ये उनकी दूसरी शादी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post