राहुल गांधी ने पहनी कुली की ड्रेस, सिर पर उठाई सूटकेस, भाजपा नेताओं और लोगों ने किया ट्रोल

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की. उन्होंने कुलियों की तरह लाल शर्ट पहनी और बांह पर पट्टा बांधा. इसके बाद एक आम कुली की तरह सिर पर सूटकेस उठा के चले.

राहुल गांधी ने अपने सिर पर हरे रंग का एक सूटकेस रखा था. उनके साथ लोगों की भारी भीड़ थी. इस बीच सूटकेस की तस्वीर शेयर कर लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल राहुल ने जिस सूटकेस को उठाया उसमें पहिए लगे थे. ऐसे में लोग कह रहे कि सिर्फ राहुल गांधी ही ऐसे बैग को सिर पर उठा सकते हैं जिसमें पहिए लगे हों और उसे आसानी से प्लेटफॉर्म पर खींचते हुए आगे बढ़ा जा सकता है.

भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि यह स्पष्ट है कि वह पिछले कुछ समय से किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं गए हैं. उन्हें पता नहीं है कि अब यात्रियों और कुलियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर या रैंप हैं. ये सब नाटक के अलावा कुछ नहीं है.

एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा कि राहुल गांधी ने सिर पर पहिए वाला सूटकेस उठाया. जो एक बार पप्पू होता है वह हमेशा पप्पू रहता है.

गेम्स ऑफ पॉलिटिक्स नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया कि पहियों वाले बैग को सिर्फ राहुल गांधी ही अपने सिर पर उठा सकते हैं.

आशुतोष दुबे नाम के यूजर ने ट्वीट किया, “इसमें कोई संदेह नहीं कि केवल राहुल गांधी जैसा पप्पू ही अपने सिर पर पहिए वाले सूटकेस को उठाकर ले जाएगा.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!