कश्मीर में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए

प्रतीकात्मक इमेज (आईएएनएस)
श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सेना और पुलिस ने इलाके में छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) चलाया और आतंवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “वानपोरा कुलगाम में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए। संयुक्त ऑपरेशन जारी है।”
आईएएनएस