गायकों ने पशु क्रूरता के लिए प्रधानमंत्री से सख्त दंड की मांग की

Narendra Modi BJP4India Twitter_800x508

फाइल फोटो: बीजेपी4इंडिया/ट्विटर

The Hindi Post

मुंबई: नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, जसलीन रॉयल, निखिता गांधी और शाश्वत सिंह सहित कई गायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक याचिका पर हस्ताक्षर कर भेजा है, जिसमें पशुओं के साथ दुर्व्यवहार के लिए कड़ी सजा का अनुरोध किया गया है। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (पीसीए) एक्ट, 1960 को सख्त बनाने का आग्रह करने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

पेटा इंडिया के सेलेब्रिटीज के निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, “द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट, 1960 के तहत जानवरों के साथ क्रूरता करने के लिए दिया जाने वाला दंड बहुत पुराना है।”

केरल में एक गर्भवती हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिलाए जाने के कुछ दिनों बाद यह याचिका सामने आई है। अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और श्रद्धा कपूर सहित कई हस्तियों ने इस घटना की निंदा की थी।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!