इस युवा अरबपति को आया स्ट्रोक … कहा – पूरी तरह से ठीक होने में लगेगा 3 से 6 महीने का समय

The Hindi Post

जेरोधा के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्हें लगभग छह सप्ताह पहले हल्का स्ट्रोक आया था.

उन्होंने X पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि एक व्यक्ति जो फिट है और अपना ख्याल रखता है, वो इससे (स्ट्रोक) कैसे प्रभावित हो सकता है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “लगभग 6 सप्ताह पहले मुझे अचानक हल्का स्ट्रोक आया था. मेरे पिताजी का निधन, खराब नींद, थकावट, निर्जलीकरण, और अधिक काम करना – इनमें से कोई भी इसका (स्ट्रोक आने का) संभावित कारण हो सकता है.

कामथ ने कहा कि वह ठीक होने की राह पर हैं.

उन्होंने आगे बताया, “इस स्ट्रोक के बाद मेरा चेहरा झुक गया है और मैं पढ़-लिख नहीं पा रहा हूं. मुझे पूरी तरह ठीक होने में 3 से 6 महीने का समय लगेगा.”

नितिन कामथ के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर हैरान है. बड़ी संख्या में लोग नितिन की ठीक होने की कामना कर रहे है.

नितिन के पोस्ट के जवाब में डॉक्टर दिविज खेतान ने लिखा, “फिट रहना और स्वस्थ रहना एक ही बात नहीं है. इंसान मीलों दौड़ सकता है फिर भी उसे दिल का दौरा पड़ सकता है!!”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!