शर्लिन चोपड़ा के शादी वाले बयान को यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह ने CM योगी से जोड़ा, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने पत्रकार श्याम मीरा सिंह के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोप है कि श्याम मीरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहने वाले चंदन राय ने IT एक्ट की धारा 66 में थाना साहिबाबाद में ये मुकदमा कराया है.
दरअसल, श्याम मीरा सिंह ने ट्विटर पर 7 अगस्त की दोपहर पौने 2 बजे एक टीवी चैनल के ट्वीट को कोट करते हुए आपत्तिजनक शब्द लिखे थे.
श्याम ने ट्वीट किया था कि आप योगी जी से शादी कर लीजिए.. विचार से विचार तो मिल ही रहा है. मन से मन का मिलन भी हो जाए. सरनेम भी नहीं बदलना पड़ेगा. वो तो ये कहते भी हैं कि ‘Changing your name will not change your game’.
आप योगी जी से शादी कर लीजिए.. विचार से विचार तो मिल ही रहा है. मन से मन का मिलन भी हो जाए. सरनेम भी नहीं बदलना पड़ेगा. वो तो ये कहते भी हैं कि ‘Changing your name will not change your game’. https://t.co/J8wPunnHyt
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) August 7, 2023
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने एक बयान दिया था कि वे राहुल गांधी से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन अपना सरनेम नहीं बदलेंगी. एक टीवी चैनल ने इस बयान को ट्वीट किया जिसे कोट करते हुए श्याम मीरा सिंह ने शर्लिन चोपड़ा को योगी से शादी करने की सलाह दे डाली. श्याम मीरा ने लिखा था “आप योगी जी से शादी कर लीजिए..”
इसे लेकर ही गाजियाबाद में ये मुकदमा हुआ है. अब पुलिस जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क