UP: छींक आने के तुरंत बाद हुई युवक की मौत, VIDEO आया सामने
मेरठ | यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक स्वस्थ दिखने वाले युवक की छींक आने के तुरंत बाद मौत हो गई. यह घटना CCTV में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने दोस्तों के साथ एक गली से गुजर रहा होता है. तभी उसको छींक आती है. इसके तुरंत बाद ही वो गिर पड़ता है. उसके दोस्त कुछ समझ ही नहीं पाते है कि क्या हुआ. वो उसे उठाने की कोशिश करते है पर ऐसा लगता जैसे उसके शरीर में जान ही न हो.
जानकारी के अनुसार, लड़के के दोस्त उसको उठाकर तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाते है पर उसे वहां पर मृत घोषित कर दिया जाता है.
In UP’s Meerut, an 18-year-old boy dropped dead while he was walking through a lane. Seconds after sneezing, the boy can be seen falling on the ground as his friends try to rescue. pic.twitter.com/MUH5WOAfZz
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 4, 2022
दो दिन पहले लखनऊ में एक दुल्हन स्टेज पर उस समय गिर गई जब वो दूल्हे को वरमाला डाल रही थी. गिरने के बाद, दुल्हन उठी ही नहीं. उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया.
चिकित्सा विशेषज्ञों का दावा है कि यह कोविड के बाद का परिदृश्य है जिसमें लोगों को बड़े पैमाने पर साइलेंट हार्ट अटैक का सामना करना पड़ रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस