युवक ने की परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या, बाद में खुद को भी उड़ाया
सीतापुर | उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.
मृतकों में युवक की मां, उसकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम कराने के लिए भेजा है. वारदात को अंजाम देने वाले युवक का नाम अनुराग सिंह (45) बताया जा रहा है.
अनुराग ने दिल दहला देने वाली वारदात को कथित तौर पर शनिवार तड़के अंजाम दिया. घटना सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है. मामले की जानकारी मिलने पर सीओ, इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस जांच कर रही है कि युवक ने अपने घरवालों को मौत की नींद क्यों सुला दिया.
गांव के लोग भी हत्याकांड के पीछे का कारण जानना चाहते है. हालांकि इसके बारे में स्पष्टता पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी.
एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. उसने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन कर रही है. पुलिस जांच कर रही है.