समुद्र के किनारे एक टीले पर बैठकर योगा कर रही थी युवा अभिनेत्री, एक ऊंची लहर उनको बहा ले गई, हुई मौत, VIDEO

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo - Credit : Deposit Photos)

The Hindi Post

थाईलैंड में एक युवा अभिनेत्री की दुखद मृत्यु हो गई है. दरअसल, 24 वर्षीय रुसी अभिनेत्री कमिला बेल्यात्सकाया समुद्र के किनारे एक चट्टान पर बैठ कर योग कर रही थी. इसी दौरान, एक ऊंची लहर आई और उनको अपने साथ बहा के समुद्र में ले गई. अभिनेत्री संभल नहीं पाई. उन्होंने अपने को बचाने का प्रयास किया पर वो सफल नहीं हो सकी. इस दुर्घटना में उनकी जान चली गई. यह वाकया थाईलैंड के सामुई का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो इतना खौफनाक है कि उसको देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए और रोंगटे खड़े हो जाए. वीडियो में एक लड़की समुद्र के किनारे योग करती नजर आती हैं. हालांकि, कुछ ही पलों में एक लहर उसको अपने साथ बहा ले जाती है. अगर अभिनेत्री को जरा भी अंदाजा होता कि यहां इतनी ऊंची लहरें आती है तो वह शायद ही यहां योग करती.

वीडियो में कमिला के आखिरी पलों को देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने आई थी. यहां समुई में उन्होंने सुबह के समय योग करने की सोची. वह समुद्र किनारे पहुंच गई. उन्हें लगा होगा कि यह शांत जगह है और यहां योग अच्छे से किया जा सकता है. पर शायद ही उनको पता होगा कि मौत उनका इंतजार कर रही है. बाद में उनकी लाश समुद्र में कई किलोमीटर दूर मिली.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां यह हादसा हुआ उस जगह को कमिला बहुत पसंद करती थी. वह कई बार सोशल मीडिया पर इस जगह की तारीफ कर चुकी थी और इसे धरती की सबसे अच्छी जगह बताया था. हालांकि, अब कमिला हमारे बीच में नहीं है. उनके निधन की खबरों से उनके परिवार वाले और फैंस काफी आहत हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यह घटना दो दिसंबर को घटी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!