मुख्यमंत्री योगी ने दलित पार्टी कार्यकर्ता के घर मकर संक्रांति का पर्व मनाया

The Hindi Post

गोरखपुर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दलित पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के आवास पर मकर संक्रांति का पर्व बनाया। इस मौके मुख्यमंत्री ने उनके घर पर खिचड़ी का स्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री ने उनके आवास पर फर्श में बैठकर भारती के साथ पारंपरिक तरीके से खिचड़ी का भोज किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ कार्यक्रम के तहत सहभोज में भाग लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस बीच, भारती के परिवार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को अतिथि के रूप में पाकर खुश हैं।

परिवार की महिलाओं ने कहा, “हमने इस अवसर पर खिचड़ी, पापड़ और कुछ अन्य व्यंजन तैयार किए थे।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!