योगी सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नाम बदलने की कवायद के बीच अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलेगा.
झांसी रेलवे स्टेशन को अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जायेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात को ट्वीट किया कि “उत्तर प्रदेश का ‘झाँसी रेलवे स्टेशन’ अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा”
उत्तर प्रदेश का ‘झाँसी रेलवे स्टेशन’ अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले केंद्र सरकार को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था.
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय से आधिकारिक आदेश आते ही नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क