योगी ने चुनाव से पहले जितिन प्रसाद समेत 7 नए मंत्रियों को कैबिनेट में दी जगह

जितिन प्रसाद की फाइल फोटो

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में रविवार को तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। इसके साथ ही लंबे समय से चल रही विस्तार की चर्चा पर विराम लग गया। प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में जितिन प्रसाद ने शपथ ली। इसके आलावा राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजीव कुमार , संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।

इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जून तथा जुलाई में इस चर्चा ने जोर पकड़ा तो अगस्त के अंतिम हफ्ते में तो मंत्रियो के नाम के साथ ही शपथ लेने की तारीख भी तय होने लगी थी। मंत्रिमंडल विस्तार में एक ब्राह्मण जितिन प्रसाद के अलावा छह अन्य विधायकों को शपथ दिलाई गई है। इन छह में से एससी-ओबीसी ही मंत्री बन रहे हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!