वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक कोरोना पॉजिटिव

नोवाक दजोकोविक (फाइल फोटो/फेसबुक)

The Hindi Post

लंदन | वल्र्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविक ने हाल में एड्रियान टूर में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया था।

जोकोविक से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। इसी कारण टेनिस की नियामक संस्था पर टूर शुरू करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह टूर्नामेंट पुराने यूगोस्लाविया में आने वाले देशों में खेला जाना था। सर्बिया के बेलग्रेड में टूर के पहले दिन स्टेडियम खचाखच भरे थे।

एटीपी ने पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है। एटीपी ने कहा है कि वह जब 14 अगस्त को दोबारा टूर की शुरुआत करेगी तो अलग-अलग तरह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपाय लागू करेगी और साथ ही नए मेडिकल प्रावधानों को लागू करेगी ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

ब्रिटेन के डेन इवांस ने जोकोविक को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि उन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक के कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की ‘कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए।’

यह दोनों खिलाड़ी एड्रिया टूर के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण में आए थे।

टूर्नामेंट की सोशल मीडिया साइट पर तस्वीर में दिमित्रोव को जोकोविक, मारिन सिलिक और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ बास्केटबाल खेलते देखा जा सकता है। साथ ही वह कोरिक के गले में हाथ डाले भी नजर आ रहे हैं।

बीबीसी ने इवांस के हवाले से लिखा है, “मुझे लगता है कि यह एक बुरा उदाहरण होगा। इसे इस तरह से लें, मुझे नहीं लगता कि आपको खिलाड़ियों की पार्टी करनी चाहिए थी और एक दूसरे के साथ डांस करना चाहिए था। उन्हें अपने इस कार्यक्रम की कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए और देखना चाहिए कि यह कैसे हुआ।”

टूर के पहले चरण का खिताब आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने जीता था। पहला चरण सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था जिसमें चार हजार दर्शक आए थे बाद में बेलग्रेड के नाइटक्लब में खिलाड़ियों को पार्टी और डांस करते देखा गया था।

इवांस ने कहा, “प्रदर्शनी मैच कराना अच्छा है। लेकिन अगर उस देश में गाइंडलाइंस में दो मीटर की दूरी बनाना नहीं है तो यह मजाक नहीं है क्या?”

उन्होंने कहा, “यह काफी बुरी बात है कि ग्रिगोर को यह (कोरोना) हुआ, कोरिक को यह हुआ।”

इवांस से पहले आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस ने भी टूर के आयोजकों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!