इंग्लैंड दौरै से पहले पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित
लाहौर | पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी- हैदर अली, हैरिस राउफ और शादाब खान का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटीव आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात की जानकारी दी। पीसीबी ने बताया कि रविवार को रावलपिंडी में टेस्ट किए जाने से पहले तक इन लोगों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे।
पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम को 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। इंग्लैंड में टीम को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
पीसीबी ने साथ ही कहा है कि उसने तीनों खिलाड़ियों से एकांतवास में जाने को कह दिया है।
इमाद वसीम और उस्मान शिनवारी का भी रावलपिंडी में टेस्ट हुआ था लेकिन इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसलिए ये दोनों 24 जून को लाहौर के लिए रवाना होंगे।
क्लिफ डेक्कन, शोएब मलिक और वकार यूनिस को छोड़कर टीम के खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के का कराची,लाहौर, पेशावर में सोमवार को टेस्ट किया गया। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।
आईएएनएस