ट्रेन हाईजैक को लेकर पाकिस्तान के आरोप पर भारत ने दिया ठोस जवाब, कहा- “दुनिया जानती है ……”

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)
नई दिल्ली | पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि उसके यहां भड़की जातीय हिंसा में भारत का हाथ है. अब भारत ने इसका जवाब दिया है. भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा पाकिस्तान को अपने अंदर झांकना चाहिए, दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, “हम पाकिस्तान के निराधार आरोपों को खारिज करते है. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए.”
भारत सरकार की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने भारत पर ‘आतंकवाद को प्रायोजित करने’ और अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
दरअसल बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच लगभग 30 घंटे तक चले संघर्ष चला.
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि 300 यात्रियों को बचा लिया गया. सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि यात्रियों को बचाने के लिए चलाए गए उसके अभियान में 33 चरमपंथियों की मौत हो गई.
सेना के अनुसार, कुल 21 बंधकों और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है.
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने ट्रेन पर हमले में विदेशी ताकत के हाथ होने का आरोप लगाया था हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा था कि ट्रेन की घेराबंदी के दौरान विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे.
पाकिस्तानी अधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, “हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तथ्य नहीं बदले हैं… भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल है. मैं जिस बात का जिक्र कर रहा था, वह यह थी कि इस विशेष घटना में, हमारे पास अफगानिस्तान से कॉल किए जाने के सबूत हैं.”