भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा वर्ल्ड कप का महामुकाबला, जानिए कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम, कही बारिश तो नहीं बनेगी विलेन?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर यानि शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान है.
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर दो बजे से होगा.
अब आपको बताते है इस मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल. मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में हल्की बारिश का अनुमान है.
अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘गुजरात में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती है.
मैच के दिन अहमदाबाद में तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में बारिश या अन्य कारणों के चलते 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.
वैसे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे में भी सेमीफाइनल मुकाबला पूरा नहीं होने पर अंकतालिका में बेहतर पोजीशन पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.
वहीं फाइनल मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.