‘औरतें बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती है’: बाबा रामदेव

0
984
Photo: Twitter@ChhabriaAshmita
The Hindi Post

ठाणे | बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक विवादित बयान दिया. महाराष्ट्र के ठाणे में एक नि:शुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा, “महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं, वे सलवार सूट में अच्छी लगती हैं, और मेरी तरह से न भी कुछ पहने तब भी अच्छी लगती हैं.”

रामदेव की कही इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिस समय बाबा रामदेव ने यह बात कही उस समय, ठाणे के बालासाहेबंची शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे है और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और अन्य लोग मौजूद थे.

रामदेव (56) पतंजलि योग पीठ और मुंबई महिला पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित योग विज्ञान शिविर और महिला सम्मेलन में बोल रहे थे.

चूंकि यह बैठक प्रशिक्षण शिविर के तुरंत बाद शुरू हुई इसलिए कई महिलाओं को कपड़े बदलने का मौके ही नहीं मिला और उन्होंने अपने योग सूट में ही इसमें (बैठक) भाग लिया.

यह देखकर ही रामदेव ने कहा कि अगर उनके पास साड़ी पहनने का समय नहीं तो इसमें कोई समस्या नहीं और वे घर जाने के बाद साड़ी पहन सकती है.

उन्होंने लोगों से लंबी उम्र जीने के लिए अमृता फडणवीस की तरह खुश और मुस्कुराते रहने का भी आग्रह किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post