बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, मां ने एक किलोमीटर तक किया पीछा, बचाया

0
990
The Hindi Post

मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में एक मां अपने 6 साल के बच्चे को तेंदुए से बचाने के लिए उससे भिड़ गई। मां ने बेटे को तेंदुए से छुड़ाने के लिए एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया। तेंदुआ 6 साल के बच्चे को उठा ले गया था।

इस दौरान महिला घायल हो गई। बच्चे को भी चोटें आई है, जिसके बाद दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुसमी में किया गया।

महिला ने खुद अपनी आपबीती, मीडिया को बताई। उसकी बात सुनकर सब हैरान थे और उसके साहस की तारीफ करते नही थक रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय टाइगर बफर जोन टमसार रेंज बाड़ीझरिया गांव में एक बैगा आदिवासी परिवार की किरण बैगा अपने बच्चो को ठंड से बचाने के लिए रविवार शाम को घर के बाहर अलाव जला कर बैठी थी। तभी पीछे से एक तेंदुआ आ गया और बगल में बैठे उसके 6 साल के बेटे राहुल को मुँह में दबाकर जंगल की तरफ भाग निकला।

पहले तो किरण बदहवास हो गई, पर फिर उसने साहस जुटा कर, तेंदुए का पीछा किया। नई दुनिया मे प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद, किरण ने देखा कि तेंदुआ जंगल मे उसके बेटे को पंजो से दबोचकर बैठा था। किरण ने हिम्मत नही हारी और अपने बेटे को संघर्ष करके तेंदुए से छुड़वा लिया। इसके ठीक बाद, तेंदुए ने किरण पर फिर हमला कर दिया। पर किरण ने उसे पीछे धकेल दिया। तब तक गांव वाले आ गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों की भीड़ देख कर, तेंदुआ जंगल के अंदर भाग गया। इधर किरण इस संघर्ष में घायल होकर बेहोश हो गई। उसको अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ दोनों माँ और बेटे का इलाज किया गया। किरण की हिम्मत की चारो तरफ तारीफ हो रही है। और होनी भी चाहिए क्योंकि यह एक मां का अपने बच्चे को बचाने का अदभुत प्रयास था।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post