मध्य प्रदेश में महिला से फुटपाथ पर रेप, दूसरा व्यक्ति वीडियो बनाता रहा, FIR दर्ज, आरोपी …

सांकेतिक फोटो | (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें फुटपाथ पर एक महिला से रेप किया गया. इससे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को अपने साथ थाने ले आई. यहां उनका बयान दर्ज किया गया जिसके बाद FIR हुई.

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मुलाकात आरोपी से शराब की दुकान के पास हुई और दोनों ने साथ में शराब पी. शराब के नशे में धुत होने के बाद आरोपी ने महिला को दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया.

मुख्य पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि वारदात बुधवार (04 सितंबर) को हुई.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

इस घटना ने उज्जैन शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला भी है. मुख्यमंत्री अपने पिता के देहांत के बाद पिछले दो दिनों से शहर में थे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर वीडियो शेयर करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पटवारी ने कहा, “धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है! यह सोचकर ही स्‍तब्‍ध हुआ जा सकता है कि मध्य प्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए! यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझे जा सकते हैं. दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है!”

उन्होंने आगे लिखा, “अब गृहमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं, प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री से सवाल है!
शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो! बेशर्मी से भरी इस निर्लज्ज व्यवस्था के खून में आखिर उबाल कब आएगा?”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!