टॉपलेस होकर महिला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में यूक्रेन में यौन हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन, मची अफरातरफी
लॉस एंजिल्स | इन दिनों फ्रांस में कान फेस्टिवल (Cannes Film Festival) चल रहा है। पर शनिवार को इस फेस्टिवल में एक अजीब घटना घट गई। इस समारोह में जॉर्ज मिलर (George Miller) की फिल्म ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ (Three Thousand Years Of Longing) के वल्र्ड प्रीमियर के दौरान यूक्रेन में यौन हिंसा के खिलाफ एक महिला प्रदर्शन करने लगी।
महिला टॉपलेस थी। वह टॉपलेस होकर प्रदर्शन कर रही थी। अचानक हुए इस प्रदर्शन से सब सकते में आ गए। तुरंत ही इस प्रदर्शनकारी महिला को सिक्योरिटी गार्ड्स ने वहां से हटाया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला जोर जोर से चिल्लाते हुए कार्यक्रम बाधित करने की कोशिश कर रही थी।
वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, टॉपलेस महिला केवल पैंटी पहनी हुई थी और उसकी पीठ के निचले हिस्से पर ‘स्कम’ (Scum) लिखा हुआ था।
कट्टरपंथी नारीवादी कार्यकर्ता संगठन organiSation Scum ने ट्विटर एक पोस्ट में लिखा, ‘इस कार्यकर्ता ने रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी महिलाओं पर किए गए युद्ध बलात्कार और यौन उत्पीड़न का पदार्फाश किया।’
उसकी पीठ के निचले हिस्से और टांगों पर खून का लाल रंग भी दिखाई दिया।
यूक्रेनी ध्वज के रंगों को महिला के धड़ पर स्प्रे-पेंट किया गया था, जिसमें लिखा था, ‘हमारा बलात्कार करना बंद करो।’ (Stop raping us)
सुरक्षा गार्ड्स ने फौरन महिला को कवर किया और रेड कार्पेट से हटा दिया।
यह घटना ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ के प्रीमियर के लिए पैलेस (Palais) के सामने रेड कार्पेट पर हुई।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे