LLB की पढ़ाई कर रही युवती ने भगवान कृष्ण से की ‘शादी’, पिता ने किया कन्यादान
औरैया (उत्तर प्रदेश) | यूपी के औरैया में लोगों को एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिले की एक महिला ने भगवान कृष्णा की मूर्ति से शादी कर ली और अपने को उनके प्रति समर्पित कर दिया.
महिला ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ गांठ बांधकर जीवन भर कान्हा से जुड़ी रहने का फैसला किया है. भगवान कृष्ण से विवाह करने की उसकी इच्छा को पूरा करते हुए, उसके पिता ने शादी समारोह की व्यवस्था की थी. बाकायदा विवाह की रस्में निभाई गईं और बारातियों को दावत भी दी गई. शादी का ‘मंडप’ भी बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था.
ऐसा प्रेम और ऐसी भक्ति को मेरा प्रणाम है… 🙏
भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में मीरा बनी औरैया की युवती
कृष्ण की मूर्ति से किया विवाह…#जय_श्री_कृष्णा pic.twitter.com/5fgteKA9aI— Hemendra Tripathi (@hemendra_tri) March 13, 2023
भगवान से शादी करने वाली युवती का नाम रक्षा है और वह सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह सोलंकी की बेटी है. रक्षा स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और एलएलबी कर रही है.
रक्षा ने भगवान कृष्णा की मूर्ति से शादी की है. बारात भगवान कृष्ण की मूर्ति को लेकर विवाह स्थल पर पहुंची थी. यहां बारातियों ने डांस भी किया. पंडित ने विधि-विधान से द्वारचार कराकर जयमाल कार्यक्रम कराया. रक्षा ने भगवान की मूर्ति को लेकर अग्नि के सात फेरे भी लिए. रंजीत सिंह सोलंकी ने बेटी का कन्यादान किया.
UP.जनपद औरैया के बिधूना कस्बा की एक युवती रक्षा जिसे आज की मीरा कहा जा सकता है। उसने भगवान कृष्ण के साथ विवाह किया है। माता-पिता समेत पूरे परिजनों की मौजूगी में बेटी ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सात फेरे लिए हैं। पूरा परिवार श्रीकृष्ण को अपना जमाई बनाकर प्रसन्न है। pic.twitter.com/a9DrgwBTfW
— Subhi Yadav (@ManojYaSp) March 13, 2023
इस मौके पर अतिथियों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था की गई थी.
रात भर चले शादी समारोह के बाद दुल्हन भगवान कृष्ण की मूर्ति को लेकर जिले के सुखचैनपुर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां चली गई.
बाद में, वह भगवान कृष्ण की मूर्ति को गोद में लेकर अपने मायके लौट आई. यह अनोखी शादी बीते शनिवार को हुई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)