महिला ने मंगाए थे बिजली के उपकरण, बॉक्स खोला तो उसमें निकली लाश, उड़ गए होश

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo | Credit - Hindi Post Dot In)

The Hindi Post

अमरावती | आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले की एक महिला उस समय सदमे में आ गई जब उन्हें एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था.

यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है.

बता दें कि नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था. महिला वित्तीय सहायता चाहती थी. समिति ने महिला को टाइल्स (घर में लगने वाले टाइल्स) भेजे थे.

महिला ने फिर से क्षत्रिय सेवा समिति से गुहार लगाई थी. समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था. इस क्रम में तुलसी को WhatsApp पर एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि उन्हें लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी.

गुरुवार रात एक शख्स ने तुलसी के घर आकर एक बॉक्स डिलीवर किया. उसने तुलसी को बताया कि इसमें बिजली के उपकरण हैं. ऐसा बोला कर यह शख्स वापस चला गया.

उसके जाने के बाद तुलसी ने पार्सल खोला. पार्सल खोलते ही तुलसी के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई. दरअसल, इस पार्सल बॉक्स में एक व्यक्ति का शव था. इस पूरी घटना से महिला का परिवार भी घबरा गया. इस पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा कर जांच-पड़ताल की.

जिस पार्सल को तुलसी ने खोला था इसमें एक पत्र भी पड़ा था. इसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

वहीं पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस के अनुसार, पार्सल में निकला शव शव किसी 45 साल के पुरुष का है. पुलिस का मानना ​​है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्‍या यह मामला हत्‍या का है.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!