फ्लाइट में अपने डॉग को लेकर यात्रा कर रही थी महिला, फ्लाइट टेक ऑफ होने के बाद जब डॉग असहज हो गया तो मैडम ने उसने निकाल दिया पिंजरे से बाहर, मची खलबली

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: डिपाजिट फोटो)
दिल्ली से गोवा जा रही एयर अकासा की फ्लाइट में एक अजीबोगरीब घटना घटी. हुआ ये कि एक महिला यात्री फ्लाइट में अपने पेट डॉग (पालतू डॉग) के साथ यात्रा कर रही थी.
विमान के उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही डॉग असहज हो गया. डॉग को परेशान देख कर महिला यात्री ने उसे पिंजरे (बॉक्स) से बाहर निकाल दिया. उसे अपनी गोद में बिठा लिया. ऐसा महिला ने इसलिए किया क्योंकि उसको लगा कि इससे डॉग शांत हो जाएगा. डॉग के पिंजरे से बाहर आने से यात्री घबरा गए.
स्थापित मानक के अनुसार, यात्री अगर अपने साथ पालतू पशु खासकर जब डॉग को लेकर चलते है तो उसे एक पिंजरे में रखना जरुरी होता है. ऐसा इसलिए ताकि पशु किसी को नुकसान न पहुंचा पाए.
डॉग के पिंजरे से बाहर आने से अन्य यात्री घबरा गए. उन्होंने इसका विरोध किया. महिला के सह-यात्रियों की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस महिला यात्री की पहचान अलीशा अधाना के रूप में हुई है. वह दिल्ली की रहने वाली है. अलीशा के खिलाफ अपने साथी यात्रियों को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “यह घटना कथित तौर पर अकासा एयर की फ्लाइट में हुई और विमान के गोवा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई. महिला पर चालक दल और साथी यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)