किसके साथ रहेगा अतुल सुभाष का बेटा…. मां या फिर अपनी दादी के साथ.. सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
बेंगलुरु के टेक इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनका चार साल का बेटा किसके साथ रहेगा इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. अतुल सुभाष का चार साल का बेटा अपनी मां (अतुल सुभाष से अलग रहीं उनकी पत्नी) के पास रहेगा. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया.
दरअसल, अतुल सुभाष की मौत के बाद उनकी मां ने अपने पोते को रखने की मांग की थी. वहीं, अतुल सुभाष से अलग रह रहीं उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने अपने बेटे की कस्टडी मांगी थी. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था, जिसपर आज फैसला आया है.