रो पड़ी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ….. VIDEO

Story By IANS

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोते हुए रमेश बिधूड़ी पर आरोप लगाया कि वह उनके बुजुर्ग पिता को लगातार गालियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उन्हें (रमेश बिधूड़ी) कभी माफ नहीं करेगी.

आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते-बोलते भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं. बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें. वह मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे है?

आतिशी की भावुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी से सवाल पूछा गया कि कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यह सवाल सुनने के बाद आतिशी की आंखों में आंसू आ गए.

आतिशी ने रोते हुए चुप्पी साध ली. कुछ देर बाद आतिशी ने खुद को संभाला और फिर रमेश बिधूड़ी पर पलटवार किया. आतिशी ने कहा कि मेरे पिता काफी बुजुर्ग हो गए हैं. वह चल फिर नहीं पाते. मैं रमेश बिधूड़ी जी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे. उन्होंने दिल्ली के गरीब और लोअर मिडल क्लास से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है. आज वो 80 साल के हो गए हैं. इसके बाद आतिशी रोने लगीं और उन्होंने अपने आप को संभाला. फिर कहा कि वह इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं.

उन्होंने कहा कि आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि बुजुर्गों को गालियां देने पर उतर आएंगे. इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है. मैं यह सोच नहीं सकती.

उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से 10 साल सांसद रहे. वह बताएं कि कालकाजी के लोगों को, उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया. वह जनता से कहें कि उनके 10 साल का काम मेरे 5 साल के काम से ज्यादा अच्छा था.

उन्होंने कहा कि अगर मैंने 100 सीसीटीवी लगाए तो वो बताएं कि उन्होंने 1,000 सीसीटीवी कहा लगवाए हैं. वह अपने किए हुए कामों को लेकर जनता से वोट मांगे. वह उनके बुजुर्ग पिता पर निशाना साध रहे हैं और उनको गालियां देते हुए वोट मांग रहे है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!