क्या देश में इस साल सामान्य से कम बारिश होगी? IMD ने बताया

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत मौसम विज्ञान विभाग (अईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि देश में मानसून के समय सामान्य रूप से बारिश होगी. विभाग ने कहा कि इस साल सामान्य या उससे अधिक बारिश होने की 67 प्रतिशत संभावना है.

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश देखने को मिलेगी.

सरकार के इस पूवार्नुमान से किसानों को राहत मिल सकती है. सोमवार को निजी मौसम भविष्यवक्ता – स्काईमेट ने जून से लेकर सितंबर के बीच (मॉनसून सीजन के दौरान) सामान्य से “कम बारिश” होने की भविष्यवाणी की थी. ऐसा बताया गया कि अगर कम बारिश होती हैं तो इसका कारण मजबूत होता अल नीनो प्रक्रिया होगी.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!