CM केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को पुलिस क्यों ले जा रही हैं मुंबई?

CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में गिरफ्तार CM केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई ले गई हैं.

जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “बिभव कुमार ने 17 मई को फोन ठीक न होने की बात कह कर उसे फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस डेटा रिकवरी करने के लिए बिभव को मुंबई ले गई है.” पुलिस के अनुसार, बिभव ने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट किया था.

पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बिभवको स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. उन्होंने 13 मई 2024 को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था.

सिविल लाइंस थाने में आईपीसी की धारा 308, 341, 354(बी), 506 और 509 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!