घायल सैफ को कौन लेकर गया था अस्पताल?

फाइल फोटो | IANS

The Hindi Post

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है. उन पर चाकू से हमला किया गया. उनके घर में घुसे शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद वो वहां से भाग निकला. इस घटना में बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है.

अब इस मामले में जानकारी सामने आई है कि घायल सैफ को उनके स्टाफ का एक सदस्य लीलावती अस्पताल ले गया था. मीडिया के एक वर्ग में ये भी रिपोर्ट्स चल रही है कि सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अस्पताल ले गए थे.

आईएएनएस के अनुसार, इब्राहिम एक अलग बिल्डिंग में रहते है. उनका घर पिता सैफ के घर से दूर है.

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “न इब्राहिम, न तैमूर…, घरेलू सहायक सैफ को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल ले गया था.”

गुरुवार दोपहर को मीडिया से बात करते हुए लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ के शरीर पर कुल 6 घाव है. इनमें से दो जख्म गहरे है.

सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आधी रात के बाद उन पर हमला हुआ था. पुलिस के अनुसार, चोरी करने की नीयत से शख्स सैफ के घर में घुसा था. हालांकि, वह घर में कैसे घुसा इसको लेकर जांच जारी है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!