कौन है वो IAS अधिकारी जिन्होंने मुख्तार अंसारी के बैरक में मारा था छापा?
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल मौजूदा समय में बांदा जिले (यूपी) की डीएम है. पिछले हफ्ते उन्होंने और जिले के SP अंकुर अग्रवाल ने जेल में छापा मारा था. इस छापेमारी से हड़कंप मच गया था और इसकी चर्चा लखनऊ तक हुई थी.
जेल में पड़े इस छापे की चर्चा इसलिए है क्योंकि यहां माफिया मुख्तार अंसारी बंद है. DM और SP ने मुख्तार के बैरक का निरीक्षण किया था. बैरक की सघन तलाशी होने के दौरान मुख्तार अंसारी चुपचाप एक कोने में खड़ा रहा. हालांकि, वहां कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था. इसके बाद पूरे जेल कैंपस की चेकिंग की गई थी. DM और SP ने सुरक्षा की दृष्टि से जेल कैंपस में लगे CCTV की भी चेकिंग की थी. अफसरों ने जेल प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा था कि सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट रहें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी.
कौन है दुर्गा शक्ति नागपाल?
दुर्गा शक्ति नागपाल 2010 बैच की यूपी कैडर की IAS अधिकारी हैं. फिलहाल, वह बांदा की जिलाधिकारी हैं. इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात थीं. उन्होंने दिल्ली से 2007 में बीटेक किया था.
साल 2008 में दुर्गा शक्ति ने पहली बार UPSC की परीक्षा दी थी. इस बार उनका चयन IRS ऑफिसर के तौर पर हुआ था. हालांकि, साल 2010 में उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल की थी. इस बार वो IAS अधिकारी बन गई थी.
दुर्गा जब नोएडा में तैनात थीं, तब उन्हें अवैध खनन से जुड़े एक मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. उस वक्त सपा की सरकार थी. बाद में योगी सरकार आने पर उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. हाल ही में IAS दुर्गा को प्रमोट कर जिले की कमान सौंपी गई है. बात करके अगर उनके हस्बैंड की तो वह भी IAS अधिकारी थे. हाल ही में उन्होंने IAS की नौकरी से इस्तीफा दिया हैं.
मालूम हो कि दुर्गा शक्ति नागपाल ने IAS अभिषेक सिंह से शादी की थी. अभिषेक और दुर्गा की मुलाकात यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और फिर उन्होंने 2012 में शादी कर ली थी.